Awazipur Express

Awazipur Express इस पेज का मकसद अवाजीपुर और आसपास के यु?

भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय मीडिया ने झूठ का नंगा नाच किया था यह किसी भी भारतीय से छुपा नहीं हैँ  और इसी दौरान ...
29/06/2025

भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय मीडिया ने झूठ का नंगा नाच किया था यह किसी भी भारतीय से छुपा नहीं हैँ

और इसी दौरान भारतीय मीडिया में भारतीय लोगों में अपनी विश्वनीयता खो दी शिवाय अंध भक्तों को छोड़कर

इस बीच भारतीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में एक मुस्लिम शिक्षक की मृत्यु हो गई थी जिसे भारतीय मीडिया में आतंकवादी बनाकर पेश किया, और देश की गरिमा को शर्मशार किया

जिससे शिक्षक का गुस्सा आया परिवार कोर्ट चला गया और स्थानीय कोर्ट की अदालत में 5 करोड रुपए जुर्माना और FIR करने का आदेश दे दिया है

ये बात बहुत कम लोगों को मालूम है कि आज़ादी से पहले ब्रिटिश काल में राजा-महाराजा चीतों को पालते थे। और उनकी मदद से शिकार ...
29/06/2025

ये बात बहुत कम लोगों को मालूम है कि आज़ादी से पहले ब्रिटिश काल में राजा-महाराजा चीतों को पालते थे। और उनकी मदद से शिकार किया करते थे।

माना जाता है कि फिरोज़ शाह तुगलक मध्यकालीन समय का पहला शासक था, जिसने चीतों को पालना शुरू किया। उनकी मदद से शिकार करना शुरू किया। मुगल बादशाह अक़बर के पास कम से कम एक हज़ार पालतू चीते हुआ करते थे, जिनका इस्तेमाल शिकार के लिये होता था। ख़ुद जहांगीर ने लिखा है कि उनके पिता ने अपने जीवनकाल में नौ हज़ार चीतों को पाला था।

पंद्रहवीं-सोलहवीं शताब्दी में भारत में चीतों का यह सुनहरा दौर माना जाता है.
भारत की छोटी-छोटी रियासतों में भी शिकार के लिये चीतों को पाला जाता था और बजाप्ता बैलगाड़ी में बैठा कर उन्हें शिकार के लिये जंगल ले जाया जाता था। लेकिन अंग्रेज़ों के दौर में ख़ुद चीता भी शिकार बने।

इधर पालतू नर और मादा चीतों के संपर्क में नहीं आने के कारण इनकी जनसंख्या घटती चली गई। और भारत के आखिरी तीन चीते 1947 या 1948 में मारे गए। जिसका शिकार कोरिया रियासत के महाराजा रामानुज प्रताप सिंह देव ने किया था। जिसके बाद भारत ने वर्ष 1952 में ख़ुद को 'चीता विलुप्त' देश घोषित कर दिया.

 #जिसकी_लाठी_उसकी_भैंसएक जगह एक लाठी पड़ी है और वहीं एक भैंस खड़ी है... भैंस के लिए कश्मकश जारी है.... सभी भैंस पर अपना ...
27/06/2025

#जिसकी_लाठी_उसकी_भैंस

एक जगह एक लाठी पड़ी है और वहीं एक भैंस खड़ी है... भैंस के लिए कश्मकश जारी है.... सभी भैंस पर अपना हक़ जमा रहे हैं... भैंस के लिए गुत्थमगुत्था हो रहे हैं मगर लाठी को कोई तवज्जो नहीं दे रहा.... इतने में एक बंदा आता है और वो लाठी उठा लेता है।

अब वो लाठी लेकर भैंस की तरफ बढ़ता है.... लाठी को भांजने लगता है... जो लोग भैंस के लिए गुत्थमगुत्था थे... लाठी के डर से भैंस को छोड़कर दूर हट जाते हैं और वो बंदा भैंस ले कर चला जाता है।

यानी भैंस उसी की होगी जिसके पास लाठी होगी।

मुस्लिम दुनिया को बताया गया कि ताक़त पैसों से आती है....

ताकत ऊंची ऊंची बिल्डिंग बनाने से आती है....

ताकत चिकनी सड़कों से आती है....

ताकत बड़े बड़े महलों से आती है....

ताकत महंगी मंहगी कारों से आती है....

ताकत घरों में बड़ी बड़ी एसी लगाने से आती है....

इधर मुस्लिम दुनिया पैसे इकट्ठे करने में लग गई... वो ऊंची ऊंची बिल्डिंग बनाने में लग गए.... चिकनी चिकनी सड़कें बनाने में लग गए.... बड़ी बड़ी गाड़ियों को खरीदने लगे....

उधर वे परमाणु हथियार बनाते रहे, नये नये जनरेशन के लड़ाकू विमान बनाते रहे...नयी नयी टेक्नोलॉजी विकसित करते रहे।

इनके पास पैसा है... उनके पास हथियार हैं....

अब इन्हें अपनी हेरोइन के गाल जैसी चिकनी सड़कों और ऊंची ऊंची बिल्डिंगों की सुरक्षा की चिंता है कि कब इन पर कोई हमला कर दे और सब नष्ट हो जाएं...

इसलिए अब ये उन्हें जिनके पास हथियार हैं.. प्रोटेक्शन मनी देते हैं... करोड़ों के विमान गिफ्ट मे देते हैं।

माना कि पैसे में ताकत है मगर पैसों के साथ अगर आपके पास लाठी नहीं है तो आपके पैसे आपको बुजदिल बना देंगे और जिसके पास लाठी है वो आपके पैसों के मालिक बन जाएंगे।

26/06/2025

कई लोग पूछ रहे हैं कि युद्ध विराम में गाज़ा को क्यों शामिल नहीं किया गया?
जवाब: इस्राइल द्वारा ईरान पर बमबारी कर ईरानी वैज्ञानिकों और शीर्ष जनरलों की हत्या के बाद ईरान द्वारा इस्राइल पर हमला जवाबी कार्रवाई था इस युद्ध का गाज़ा से कोई संबंध नहीं था!

मुजफ्फरनगर के रहने वाले मोहम्मद सौहेल ने अपने भाई के साथ साल 2021 में 12वीं पास की थी। परिवार दोनों बेटों को पढ़ाने का ख...
20/06/2025

मुजफ्फरनगर के रहने वाले मोहम्मद सौहेल ने अपने भाई के साथ साल 2021 में 12वीं पास की थी। परिवार दोनों बेटों को पढ़ाने का खर्च नहीं उठा सकता था। इसलिए सिर्फ भाई ने कॉलेज में एडमिशन लिया। सौहेल ने पढ़ाई छोड़ दी और परिवार को सपोर्ट करने के लिए वो पिता का ई-रिक्शा चलाने लगे।

ई-रिक्शा चलाने वाले सौहेल अब जल्द ही डॉक्टर बनेंगे। NEET UG 2025 में उन्होंने 720 में से 552 मार्क्स हासिल किए हैं। पिछले साल सौहेल के 600 से ज्यादा मार्क्स आए थे लेकिन उन्हें कोई कॉलेज नहीं मिल सका था।

ईरान ने आज 'सज्जिल' (Sejjil) मिसाइल लॉन्च की है।यह एक आधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल है जो ठोस ईंधन से चलती है और लंबी दूरी तक ...
19/06/2025

ईरान ने आज 'सज्जिल' (Sejjil) मिसाइल लॉन्च की है।
यह एक आधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल है जो ठोस ईंधन से चलती है और लंबी दूरी तक हमला कर सकती है। इसकी रेंज लगभग 2000 किमी बताई जाती है।
ईरान इसे अपनी रणनीतिक ताकत का अहम हिस्सा मानता है, खासकर इज़राइल जैसे दुश्मनों के खिलाफ।

18/06/2025
18/06/2025

ईरानी अधिकारियों ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि यदि अमेरिका युद्ध में शामिल होगा तो उनका देश "स्ट्रेट ऑफ होर्मुज" में बारूदी सुरंगें बिछाना शुरू कर सकता है…

ईरान का बड़ा दावा: नया मिसाइल इस्तेमाल किया गयाईरानी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, आज के हमले में पहली बार एक नया मिसाइल इस...
17/06/2025

ईरान का बड़ा दावा: नया मिसाइल इस्तेमाल किया गया
ईरानी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, आज के हमले में पहली बार एक नया मिसाइल इस्तेमाल किया गया।

उन्होंने कहा, "इस्राइली इसे पकड़ भी नहीं सके और आगे और भी ऐसी सरप्राइज मिलेंगी।"

ईरानी हमले के बाद इसराइल के राष्ट्रपति ने बयान दिया कि इसराइली लोग मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं और पनाहगाहों (बंकरों) म...
16/06/2025

ईरानी हमले के बाद इसराइल के राष्ट्रपति ने बयान दिया कि इसराइली लोग मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं और पनाहगाहों (बंकरों) में छुपने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि दुनिया ईरान को रोके और ऐसे हमलों पर सख्त कदम उठाए।

कल इंडियन कॉस्ट गार्ड्स को जानकारी मिली कि अरब सागर में एक कंटेनर जहाज एकतरफ झुक गया है,यह सूचना मिलने के बाद इंडियन कॉस...
25/05/2025

कल इंडियन कॉस्ट गार्ड्स को
जानकारी मिली कि
अरब सागर में एक कंटेनर जहाज एकतरफ झुक गया है,
यह सूचना मिलने के बाद
इंडियन कॉस्ट गार्ड्स मौके पर पहुंची
और जहाज के 24 क्रू-मेंबर्स को जहाज से निकाला गया…
अब ख़बर है कि आज वह जहाज अरब सागर में डूब गया है!

सारांश: अल्लाह के सिवा कहीं भी, थोड़ा भी झुके तो डूबना लगभग तय है…

कैप्शन दीजिए..(तस्वीर अहमदाबाद, गुजरात से आई है)
06/05/2025

कैप्शन दीजिए..

(तस्वीर अहमदाबाद, गुजरात से आई है)

Address

Hamirpur

Telephone

+919987026985

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Awazipur Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category