News Today 24

News Today 24 अपने आसपास की सारी खबरें व सूचना हमारे पेज से प्राप्त करे.
(1)

सोनपुर प्रशासन की तत्परता एवं आप सभी के सहयोग से ये बच्ची बजरंग चौक से बरामद कर ली गई हैं।अभी आगे की कारवाई की जा रही है...
04/07/2025

सोनपुर प्रशासन की तत्परता एवं आप सभी के सहयोग से ये बच्ची बजरंग चौक से बरामद कर ली गई हैं।
अभी आगे की कारवाई की जा रही है, विशेष जानकारी की प्रतीक्षा है।
ये जानकारी बच्ची के परिजनों ने दिया है।

#लापता

नाम- आल्या सोनी (टुकटुक)
उम्र- 11 वर्ष,
पिता- स्व० गौतम कुमार,
घर- रामजतन नगर, बरबट्टा, सोनपुर(सारण)

ये बच्ची बीते बुधवार की शाम से गोला बाजार (सोनपुर) से लापता है।
अगर आपमें से किन्हीं को इस संबंध में किसी भी तरह की सूचना प्राप्त हो तो कृपया परिजन को सूचित करे।
संपर्क सूत्र: 9955124282, 7061247729

सभी से सहयोग अपेक्षित

 #लापता नाम- आल्या सोनी (टुकटुक)उम्र- 11 वर्ष,पिता- स्व० गौतम कुमार,घर- रामजतन नगर, बरबट्टा, सोनपुर(सारण)ये बच्ची बीते ब...
04/07/2025

#लापता

नाम- आल्या सोनी (टुकटुक)
उम्र- 11 वर्ष,
पिता- स्व० गौतम कुमार,
घर- रामजतन नगर, बरबट्टा, सोनपुर(सारण)

ये बच्ची बीते बुधवार की शाम से गोला बाजार (सोनपुर) से लापता है।
अगर आपमें से किन्हीं को इस संबंध में किसी भी तरह की सूचना प्राप्त हो तो कृपया परिजन को सूचित करे।
संपर्क सूत्र: 9955124282, 7061247729

सभी से सहयोग अपेक्षित

21 साल बाद सुनील सिंह का बिस्कोमान से वर्चस्व खत्म:विशाल सिंह बने बिस्कोमान अध्यक्ष,बिस्कोमान के संस्थापक तपेश्वर सिंह क...
03/07/2025

21 साल बाद सुनील सिंह का बिस्कोमान से वर्चस्व खत्म:
विशाल सिंह बने बिस्कोमान अध्यक्ष,
बिस्कोमान के संस्थापक तपेश्वर सिंह के पोते व पूर्व सांसद स्व० अजित सिंह व सांसद मीना सिंह के पुत्र है विशाल,
वोट से लेकर कोर्ट तक की लड़ाई के बाद हुआ फैसला।

आगामी 06 जुलाई को होने वाले मोहर्रम के अवसर पर आज सोनपुर थाना में थानाध्यक्ष राजनंदन के अध्यक्षता में शांति समिति की हुई...
02/07/2025

आगामी 06 जुलाई को होने वाले मोहर्रम के अवसर पर आज सोनपुर थाना में थानाध्यक्ष राजनंदन के अध्यक्षता में शांति समिति की हुई बैठक।
बैठक में परमानंदपुर, शिकारपुर व पहाड़ीचक से ताजिया जुलूस निकालने वाले आयोजनकर्ता हुए सम्मिलित।
बैठक में थानाध्यक्ष के द्वारा बिहार सरकार के नियमानुसार डीजे व हथियार बैन के साथ साथ शांतिपूर्वक ताजिया जुलूस निकालने की बाते बताई गई।

 #विज्ञापनसारण इलेक्ट्रिकगाय बाजार, सोनपुर।यहा वायरिंग समंधित सामान फैन, कुलर, आयरन, मिक्सर मशीन उचित कीमत पर उपलब्ध है।...
28/06/2025

#विज्ञापन

सारण इलेक्ट्रिक
गाय बाजार, सोनपुर।
यहा वायरिंग समंधित सामान फैन, कुलर, आयरन, मिक्सर मशीन उचित कीमत पर उपलब्ध है।
प्रॉपराइटर: मनोज कुमार सिंह 9123020919

CBSE का बड़ा फैसला, अब साल में 2 बार होंगी 10वीं बोर्ड परीक्षा, पहली बार फरवरी तो दूसरी बार मई में एग्जामकेंद्रीय माध्यम...
25/06/2025

CBSE का बड़ा फैसला, अब साल में 2 बार होंगी 10वीं बोर्ड परीक्षा, पहली बार फरवरी तो दूसरी बार मई में एग्जाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किए जाने वाले नियमों को मंजूरी दे दी है. साल 2026 से सीबीएसई की ओर से 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं (CBSE 10th Board Exam) साल में दो बार आयोजित की जाएगी. सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बताया कि सीबीएसई ने दो बार परीक्षाएं करवाने के मॉडल को मंजूरी दे दी है.

साल में पहली परीक्षा फरवरी और दूसरी परीक्षा मई महीने में आयोजित होगी. वहीं, फरवरी में होने वाली परीक्षा के नतीजे अप्रैल और मई में होने वाली परीक्षा के नतीजे जून में जारी किए जाएंगे.

प्रसिद्ध समाजसेवी स्व० माधो सिंह जी की धर्मपत्नी एवं समाजसेवी ज्ञानेंद्र सिंह टुनटुन जी की माताश्री का 85 वर्ष की आयु मे...
22/06/2025

प्रसिद्ध समाजसेवी स्व० माधो सिंह जी की धर्मपत्नी एवं समाजसेवी ज्ञानेंद्र सिंह टुनटुन जी की माताश्री का 85 वर्ष की आयु में हुआ निधन।
शहर में शोक की लहर।

नाम- धीरज कुमार,घर- भकुरहर (सराय), वैशाली उम्र- 27 वर्षये लड़का बीते कल 20 जून को हावड़ा से पटना आने के लिए विभूति एक्सप...
21/06/2025

नाम- धीरज कुमार,
घर- भकुरहर (सराय), वैशाली
उम्र- 27 वर्ष

ये लड़का बीते कल 20 जून को हावड़ा से पटना आने के लिए विभूति एक्सप्रेस से चला। रात में 11:30 बजे ट्रेन में बैठ अपने परिजनों से बात भी किया और सोने जाने की बात बोला। उसके बाद से इसके परिजनों से इसका संपर्क नहीं हुआ है।
पुलिस द्वारा लास्ट टावर लोकेशन जसीडीह से झाझा के बीच में बताई गई है।
अतः आप सभी इस पोस्ट को शेयर करे और अगर इस लड़के के बारे में कोई सूचना मिले तो दिए गए नंबर पर सूचित करे।

9934299912,
9852012220

पाटलिपुत्र और गोरखपुर के मध्य वंदे भारत ट्रेन का परिचालनदिनांक 20.06.2025 को पाटलिपुत्र से चलेगी उद्घाटन स्पेशल के रूप म...
19/06/2025

पाटलिपुत्र और गोरखपुर के मध्य वंदे भारत ट्रेन का परिचालन
दिनांक 20.06.2025 को पाटलिपुत्र से चलेगी उद्घाटन स्पेशल के रूप में
तथा
दिनांक 22.06.2025 से
पाटलिपुत्र और गोरखपुर के मध्य किया जायेगा नियमित परिचालन।

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी -नरकटियागंज के रास्ते पाटलिपुत्र और गोरखपुर के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्‍वस्‍तरी सुविधाओं से युक्त सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है ।

माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 20.06.2025 को पाटलिपुत्र और गोरखपुर के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी सं. 03210 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा । दिनांक 20.06.2025 को गाड़ी सं. 03210 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत उद्घाटन उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) पाटलिपुत्र से 11.50 बजे खुलकर 12.30 बजे हाजीपुर, 13.35 बजे मुजफ्फरपुर, 15.20 बजे बापूधाम मोतिहारी, 15.40 बजे सगौली, 16.20 बजे बेतिया, 17.10 नरकटियागंज, 18.10 बजे बगहा एवं 20.10 बजे कप्तानगंज रूकते हुए 21.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी ।

दिनांक 22.06.2025 से गाडी सं. 26502/26501 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा । यह ट्रेन गोरखपुर और पाटलिपुत्र से शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी ।

गाड़ी सं. 26502 गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से 05.40 बजे खुलकर 06.24 बजे कप्तानगंज, 07.30 बजे बगहा, 08.03 बजे नरकटियागंज, 08.35 बजे बेतिया, 08.50 सगौली, 09.08 बजे बापूधाम मोतिहारी, 10.50 बजे मुजफ्फरपुर, 11.40 बजे हाजीपुर रूकते हुए 12.45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 26501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से 15.30 बजे खुलकर 16.08 बजे हाजीपुर, 17.00 बजे मुजफ्फरपुर, 18.23 बजे बापूधाम मोतिहारी, 18.43 बजे सगौली, 19.00 बजे बेतिया, 19.33 नरकटियागंज, 20.02 बजे बगहा एवं 21.38 बजे कप्तानगंज रूकते हुए 22.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी ।

16/06/2025

सोनपुर के नयागांव फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों के मौत की खबर, 10 से ज्यादा घायल।

सारण जिले के नयागांव थाना अंतर्गत बाजितपुर फोरलेन के निकट पिकअप का चक्का ब्लास्ट करने के बाद पलटने से एक महिला समेत पांच की मौत हो गई। लगभग 10 लोग इस हादसे में घायल हो गए। मौके पर अफरा तफरी मच गई। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचाया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दो व्यक्ति को पीएमसीएच रेफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सभी पिकअप पर दिघवारा से मक्का लोड करके भूनवाने हाजीपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बाजितपुर के निकट पिकअप का एक छक्का ब्लास्ट करने के बाद पलट गया। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल सोनपुर लाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। घायलों को सोनपुर एवं पटना के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायल दिघवारा निवासी राज कुमार पंडित की 48 वर्षीय पत्नी अंजू देवी, राजू बैठ के 50 वर्षीय पत्नी राधिका देवी, सरवन राम के 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, पंचूराम के 15 वर्षीय पुत्री राजलक्ष्मी कुमारी, रामबाबू राम के 7 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार बताया गया है।

ICC: बाउंड्री परकैच पकड़ने के नियमों में बड़ा बदलाव...गेंद को एक बार ही हवा में उछाल सकेंगेपहले फील्डर बाउंड्री लाइन पर ...
14/06/2025

ICC: बाउंड्री परकैच पकड़ने के नियमों में बड़ा बदलाव...गेंद को एक बार ही हवा में उछाल सकेंगे

पहले फील्डर बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर गेंद को हवा में उछाल देते थे, इसके बाद बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर गेंद को हवा में फेंकते थे और उस वक्त उनके पैर भी हवा में रहते थे. गेंद तब तक हवा में ही रहती थी. इसके बाद फील्डर्स कूदकर बाउंड्री लाइन के अंदर आकर कैच पूरा कर लेते थे. अब फील्डर गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर जाने के बाद सिर्फ एक बार ही हवा में उछाल सकते हैं. यानी के गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर हवा में उछाने के बाद उसको सीधे बाउंड्री लाइन के अंदर जंप करना होगा. तभी कैच मान्य होगा। वरना कैच मान्य नहीं होगा. नया नियम श्रीलंका-बांग्लादेश टेस्ट से पहले ही लागू किया जाएगा. यह बदलाव मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) 2026 अक्टूबर 2026 से शामिल करेगा जबकि ICC अगले महीने से इस नियम को शामिल कर लेगा।

सोनपुर पुलिस द्वारा 36 घंटे के अंदर किया लूट का उद्भेदन के साथ हथियार एवं लूटे कैश की बरामदगी के लिए सोनपुर थानाध्यक्ष स...
13/06/2025

सोनपुर पुलिस द्वारा 36 घंटे के अंदर किया लूट का उद्भेदन के साथ हथियार एवं लूटे कैश की बरामदगी के लिए सोनपुर थानाध्यक्ष सहित सोनपुर थाना के दो कर्मी को सारण पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित।

सोनपुर थाना कांड सं0–712/2024 में आईडीबीआई बैंक लूट मामले में पुलिस अधीक्षक, सारण के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा महज 36 घंटे के अंदर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए कुल 05 अपराधकर्मियों को लूटे गये राशि में से ₹9,31,200/- (रुपये नौ लाख इकतीस हजार दो सौ मात्र), घटना में प्रयुक्त 02 लोडेड पिस्तौल, 01 देसी कट्टा एवं अन्य सामानों के साथ गिरफ्तारी में उल्लेखनीय कार्य के लिए सारण पुलिस अधीक्षक ने सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन एवं सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह और विनय कुमार को बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह 2025 के अवसर पर ₹7500 एवं ₹5000 क्रमशः रुपये की राशि एवं प्रशस्ति-पत्र से पुरस्कृत किया गया।

Address

सोनपुर
Sonpur
841101

Telephone

+919852012220

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Today 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category